नागपुर : नागपुर महानगरपालिका, ग्रीन विजिल फाउंडेशन और अर्थ डे-नेटवर्क इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मनपा के लाल बहादुर शास्त्री हिंदी माध्यमिक शाला में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
कार्यशाला अर्थ-डे नेटवर्क इस साल की थीम ‘प्रोटेक्ट अवर स्पेसिस’ पर आधारित है। इस अनुसार ग्लोबल वॉर्मिंग, जलवायु परिवर्तन, नैसर्गिक संपदा का संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण पर प्रतिबंध, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, पेड़ों की कम होती संख्या आदि पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विविध पहलुओं पर ग्रीन विजिल के स्वयंसेवकों ने प्रकाश डाला। इस विषय पर चर्चा, वाद-विवाद स्पर्धा और पथनाट्य का आयोजन किया गया था। इसमें विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया।
अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री हिंदी माध्यमिक शाला के संजय पुंड, विलास बालमवार, ग्रीन विजिल पर्यावरण संस्था के संस्थापक कौस्तभ चटर्जी, सुरभि जैस्वाल, मेहुल कोसुरकर, कल्याणी वैद्य, विकास यादव उपस्थित थे। प्रास्ताविक मधुलिका तिवारी और आभार प्रदर्शन संध्या डांगे ने किया।
और पढिये : जागनाथ रोड मर्चंट असोसिएशान द्वारा झुलेलाल जयंती की शेभायात्रा का स्वागत किया गया