नागपुर : गुरुवार को फिल्म “झुंड” की शूटिंग महाराज बाग के पास विद्यापीठ कैम्पस में की गई। कैम्पस में शूटिंग के दौरान लगभग ३-४ घंटे अमिताभ बच्चन सेट पर नजर आए।
शहर के महाराज बाग के पास विद्यापीठ कैम्पस में गुरुवार को नागराज मंजुले निदेशित फिल्म झुंड की शूटिंग की गई इस दौरान जैसे ही बिग बी की व्हाइट मर्सिडीज अमिताभ के फैन्स ने देखी, सभी उनकी एक झलक के लिए जमा हो गए। इसी बीच उनके बाउंसर्स ने लोगों के साथ धक्का-मुक्की भी की। इस बात से फैन्स को गुस्सा आ गया।
नागराज मंजुले निदेशित फिल्म झुंड की शूटिंग शहर के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैम्पस के अंदर पुलिस स्टेशन का सेट बनाया गया है, यहां सदर पुलिस स्टेशन के नाम का बोर्ड लगा है। जिसमें बिग बी ने शूटिंग की। बिग बी का शॉट दोपहर ढाई बजे शुरू हुआ, जो शाम ५ बजे तक चला। इस दौरान महाराज बाग रोड पर लोगो की आवाजाहीं पर भी रोक लगा दी गई। जब बिग बी की गाड़ी वहां से गुजरी तो लोग उनको देखने के लिए ठहर गए। यह देखकर बिग बी के बाउंसर्स ने बद्तमीजी भी की। जिससे गुस्साए लोगो ने बिग बी की गाड़ी को आगे जाने से रोक दिया।
जब बिग बी ने फैन्स को गाड़ी के अंदर से अभिवादन किया, तो फैन्स ने बिग बी की बात मानते हुए रास्त छोड़ दिया। फिल्म झुंड की शूटिंग शहर के अलग-अलग स्थानों पर की जा रही है। सबसे पहले बिग बी के शॉट मोहन नगर स्थित सेंट जॉन स्कूल में फिल्माए गए। उसके बाद बूटी बोरी में बिग बी लोगों को नजर आए। फिर पांजरा स्थित चौबीतकर के घर फिल्म झुंड के शॉट लिए गए। अब महाराजबाग स्थित विद्यापीठ कैम्पस में फिल्म के सीन लिए जा रहे हैं।
और पढे : ‘झुंड’च्या सेटवर बिग बींची २०२२ च्या विश्वचषकाची तयारी