नागपुर : आज शहर में हजारो उत्तर भारतीयों द्वारा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह से छठ पूजा पर्व अम्बाझरी तालाब पर मनाया गया | बता दे छठपूजा की संपूर्ण व्यवस्था गत पिछले ४ वर्षों से नागपुर महानगरपालिका द्वारा की जा रही है। दोपहर से ही शहर के नागरिक तालाब पर आना शुरू हो गए | इस मौके पर महिलाये साज श्रृंगार के साथ और परिवार के साथ तालाब पर पहुंची | जिसके बाद छठ पूजा पर्व की शुरुवात की गई|
शहर के आंबाझरी तालाब सहित, फुटाला तालाब, गोरेवाड़ा तालाब, पुलिस लाइन टाकली तालाब पर सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेडिंग, संपूर्ण परिसर में प्रकाश व्यवस्था, सार्वजनिक सूचना के लिए ध्वनि क्षेपक (साउंड सिस्टम), स्वागत कक्ष एवं श्रृद्धालुओं की पूजन व्यवस्था के लिए सुरक्षित घाटों का अस्थायी निर्माण सहित अनेक व्यवस्था की गई थी।
पर्व के व्यवस्थापन के लिए मनपा ने करीबन १० लाख रुपए की निधि का नियोजन किया था। किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इस दृष्टि से अग्निशमन विभाग की डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम को तालाब में तैनात किया गया था। मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्र एवं आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी । वरिष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी, नगरसेविका रूपा राय, सहायक आयुक्त महेश मोरोणे के नेतृत्व में व्यवस्था का संचालन किया गया था। छठ माता के पूजन विधि एवं सूर्य नारायण को अर्घ्य देते समय छठ व्रतियों के स्वागतार्थ शहर पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय तालाब पर आये थे इस मौके पर उन्होंने सभी नागरिको को बधाई देकर शुभकामनाये दी |
और पढे : राष्ट्रीय धनुर्विद्या स्पर्धेचे नागपुर येथे उद्घाटन