नागपुर में मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे

Date:

नागपूर : गुवाहाटी से आंध्र प्रदेश की ओर जाने वाली मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के 3 कोच मंगलवार तकरीबन दोपहर 1:25 पर उनके पास स्थित गुरुद्वारा के मार्ग पर पटरी से उतरे रेलवे प्रशासन की पोल खुल गई ।

हालांकि इस घटना से किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि व अनहोनी नहीं हुई ।

नागपुर रेलवे स्टेशन के डी केबिन के पास अचानक से रेलगाड़ी के ३ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस गाड़ी में मिलिट्री का सामान व कुछ मिलिट्री के सैनिक भी मौजूद थे। यह घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे । उसके बाद रेल को वापस पटरी पर लाने के लिए कोशिश जारी है ।चूँकि गाड़ी पटरी पर नहीं है इसलिए यात्री ट्रेनों के मार्गों को कुछ समय के लिए बाधित करना पड़ा ।

-By Apurva Nayak 

और पढे : आईने मोबाइल सोबत नेल्याने १४ वर्षीय मुलाने घेतला गळफास

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related