नागपूर में विविध प्रजाती के नेशनल डॉग चैम्पियनशिप स्पर्धा का आयोजन

Date:

नागपुर : शहर के माणकापूर स्थित क्रीडा संकुल परिसर में नागपुर केनॉइन क्लब की ओर से शनिवार से दो दिवसीय नेशनल डॉग चैम्पियनशिप स्पर्धा का आयोजन किया गया।

इस स्पर्धा मे बैंगलोर, दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोईम्बतूर, हैदराबाद, पूना, कोलकता और भोपाल आदी शहरों से विविध प्रजाती के श्वानों को शामिल किया गया। जिसमे डेंजर डॉग, क्यूट पग, पोमेलियन, जर्मन शेफर्ड, डाबरमेन, लेब्राडोर, जैसे आदि जाती के श्वानो ने अपने मालिकों के साथ प्रदर्शन किया ।

साथ ही नागपुर और आजू बाजू परिसर से भी श्वान यहाँ लाये गये है। करीबन ५०० श्वान शनिवार से आयोजित इस स्पर्धा मे शामिल हुवे । देश भर से आये श्वान प्रेमियों को इस स्पर्धा का लाभ मीला । श्वानो से भरे क्रीडा संकुल के परिसर मे नजारा देखते ही बनाता था ।

इस स्पर्धा के परीक्षण के लिये देश भर से जानकार व्यक्तीयो को बुलाया गया। जिसमे स्लोवाकिया यहा से डॉ व्लाडो पिस्के, फ्रांस से लीलीयन स्टोजकोविक, लल्विया से रिटा केडिके स्कोडिना और जापान से मारीको हारासे का समावेश था ।

और पढे : गरजू नागरिकांसाठी उपराजधानीत ‘अटल आरोग्य महाशिबीर’

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related