नागपुर : सोमवार की सुबह नागपुर रेल्वे स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण एक्सप्रेस से गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा। पकड़े गए गांजे वजन लगभग ३५ किलो है जिसकी कीमत ४ लाख रुपये तक है। गांजे की बैग के साथ आरोपी भी पकड़ में आया है। कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में सिपाही विकास शर्मा, विवेक कनोजिया आदि ने मिलकर की है। गत एक माह में यह नागपुर स्टेशन पर की गई गांजे की कार्रवाई में बड़ी कार्रवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर रेलवे स्टेशन पर रोज की तरह ट्रेन नंबर १२७२१ हैदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह १० बजे पहुंची थी। ड्यूटी पर तैनात सिपाही विकास शर्मा अपने साथियों के साथ गश्त लगा रहा थे। ट्रेन की भी जांच-पड़ताल की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। ऐसे में बी-1 कोच से एक आरोपी बैग लेकर जा रहा था। सिपाही ने उसे बैग के बारे में पूछा लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। ऐसे में उसे बैग खोलने को कहा। बैग खोलने पर भीतर अनगिनत खाकी रंग के पैकेट थे। जिसके बारे में पूछने पर आरोपी ने बताया कि गांजा है। यह गांजा वह नागपुर स्टेशन से छिंदवाड़ा बाय रोड ले जाने की फिराक में था।
हालांकि आरपीएफ ने इसे सफल नहीं होने दिया। गत एक माह से आरपीएफ की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से शराब तस्करी पकड़ी जा रही है। लेकिन इसी माह में 4 बार गांजे की कार्रवाई भी हुई है। लेकिन सोमवार को हुई कार्रवाई बड़ी कार्रवाई में शामिल है। गत वर्ष ट्रेनों से गांजे की तस्करी लगातार हो रही थी। जिसके बाद रेलवे पुलिस व आरपीएफ ने मिलकर गांजा तस्कर के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया था। इसके बाद से गांजे की तस्करी बहुंत कम हो गई थी। लेकिन कुछ समय से गांजे की कार्रवाई सामने आने से फिर एक बार ट्रेनों के माध्यम से गांजा तस्करी की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।