नागपुर : देशभर के कुलियों द्व्रारा रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिन की हड़ताल पुकारी गई है I जिसके चलते नागपुर रेलवे स्टेशन के कुली सुबह से ही काम बंद कर धरने पर बैठे थे । जिससे यहां आने वाले यात्रियों को भारी लगेज की ढुलाई खुद ही करनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना बीमार व बुजुर्ग यात्रियों को करना पड़ रहा है।
व्हील चेअर आदि ढकेलने के लिए कुली नहीं मिलने से उन्हें पैदल ही प्लेटफार्म पर पहुंचना पड़ रहा है। बता दें कि कुछ कुली मथुरा में राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे मोर्चे में शामिल होने के लिए गये हैं, जबकि अन्य यहां पर धरना देकर मोर्चे का समर्थन कर रहे हैं।
बता दे नागपुर रेलवे स्टेशन पर रोजाना 125 से अधिक यात्री गाड़ियों का आवागमन होता है। नागपुर जंक्शन से मुंबई, दिल्ली व हावड़ा तीनों दिशाओं की ओर गाड़ियां चलने से यहां रोजाना 30 हजार से अधिक यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। कुल आठ प्लेटफार्म होने से एफओबी ( फुट ओवर ब्रीज) के माध्यम से गाड़ी आनेवाले प्लेटफार्म तक यात्रियों को पहुंचना पड़ता है। ऐसे में परिवार के साथ लगेज लेकर आने वाले यात्रियों के लिए कुलियों की जरूरत पड़ती है।
यही नहीं बीमार व बुजुर्ग यात्रियों को भी व्हील चेअर के माध्यम से ही प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए कुलियों की अहम भूमिका रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नागपुर स्टेशन पर 155 कुली कार्यरत हैं, जो दो-दो पारियों में स्टेशन पर काम करते हैं।
कुली मेहनत का काम कर अपने जीवन का उदरनिर्वाह करते हैं, किन्तु शुक्रवार को देशभर में कुलियों ने काम बंद कर दिया था। मथुरा क्षेत्र में देश के सभी कुलियों जमा होकर मोर्चा निकाला है। नागपुर से सभी कुलियों का जाना संभव नहीं हुआ है, लेकिन 15 कुली यहां से गये हैं। बाकी 145 कुली नागपुर में ही धरने पर बैठकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग को के समर्थन में नागपुर मध्य रेल स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया|
अधिक वाचा : नागपूर आयआयएमसाठी ३७९ कोटी मंजूर: केंद्रीय मंत्रिमंडळ