नागपूर :- शहर में मनपा की लापरवाही के कारण इतनी गंदगी फैलती जा रही है जो भयंकर बीमारी का काम कर रही है जिसकी वजह से वर्तमान में शहर में डेंगू बिमारी बड़ी तेजी से बढ़ रही है | विरोध में शहर कांग्रेस की ओर से विकास ठाकरे के मार्गदर्शन में शहर सचिव आनंद तिवारी के नेतृत्व में मनपा कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया | इस आंदोलन में उपमहापौर की गाड़ी को मच्छरदानी पहनाई गई साथी महापौर के कक्ष में मच्छरदानी बिछाई गई ताकि मच्छर ना काटे | कांग्रेस ने आरोप किया है की शहर में मनपा की लापरवाही हो रही है, जिसके कारण गंदगी फैलती जा रही है और बीमारीया बढ़ाने का काम कर रही है, तब भी मनपा का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से मूकदर्शक बना है |
कांग्रेसियों ने बताया गोरेवाडा निर्मल नगर दुर्गा चौक सदर मनकापुर जिंगा बाई टाकली दिनशा फैक्ट्री गंगानगर अवस्थी नगर नायीक तलाव परिसर शहर की आसपास की बस्तियों में गंदगी का आलम बना है | यहां कभी मच्छर को भगाने वाली धुवे की गाड़ी कभी दिखाई नहीं दी और मनपा का किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं है, महापौर के कैबिन में जब कांग्रेसी पहुंचे तब वहां कोई नहीं था थोड़ी देर बाद जब महापौर पहुंचे तो कांग्रेसियों ने उन्हें सारी गंदगी का आलम विस्तारपूर्वक समझाया |
महापौर ने बताया कि अभी हमारे यहां तीन नए अधिकारी आए हैं उन्हें शहर की बस्तियों की जानकारी नहीं है इस वजह से गंदगी पर ध्यान नहीं है यह जवाब महापौर का सुनकर कांग्रेसी नाराज हुए | आनंद तिवारी ने कहा यह जवाब मैडम सही है क्या नागपुर की पहली नागरिक है आपकी जिम्मेदारी है इस शहर में अधिकारी नए आये या पुराने शहर को बीमारियों से बचाने का काम आपका है | कांग्रेस ने चेतावनी दी है की एक सप्ताह के अंदर हमारे विषयों पर ध्यान नहीं दिया गया और हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो हम और तीव्र आंदोलन करेंगे |
मामले की गंभीरता देख महापौर ने स्वास्थ्य शहर अधिकारी शेख इन्हें बुलाकर बस्तियों में जाकर जायजा कर समस्याओं का निवारण करने का आदेश दिया साथ ही शिष्टमंडल में शेख का नंबर सभी को देते हुए 15 दिन में सभी समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया है |
इस अवसर पर शिष्टमंडल में शहर महासचिव कुणाल पुरी मोनू त्रिपाठी कांग्रेस कामगार सेल के अध्यक्ष श्री युगल विधायक मोनू त्रिपाठी अमन सिंह भामरा राहुल चक्रधर दुर्गाप्रसाद लाहोरी प्रनय ढौके करण मेश्राम करण मिश्रा अनिरुद्ध गजभिए पापा मिश्रा निलेश चंद्रिकापूरे चार्ल्स नेवार्ल्ड जीशान कुरैशी रॉबिन ऊईके गुड्डू नेताम जुनेद अंसारी मोनू मेडे चेतन सावरकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे |
और पढे : मोदी सरकार के विरोध में शहर कांग्रेस का तीव्र आंदोलन – पेट्रोल, डीजल के बढते दाम, जनता हलाकान