नागपुर :- नागपुर में पिछले कुछ घंटो से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है जिससे मौसम में काफी नमी बानी हुई है वही मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को अच्छी बारिश हो सकती है। बंगाल के उपसागर में कम दबाव का क्षेत्र निर्माण होने के कारण महाराष्ट्र में आगामी दो दिनों में मूसलाधार बारिश होने के संकेत बताये जा रहे हैं। बता दें कि मंगलवार से थमे मेघ रविवार को रिमझिम बरसते रहे। मंगलवार को वर्षा के थमने के बाद से ही मेघों का जमघट शहर के आसमान पर लगा हुआ था जिसके चलते मौसम में ठंडक समाई रही और शहरवासियों को उमस से राहत मिली।
26 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बनने वाला कम दबाव का क्षेत्र रविवार को पूर्ण विकसित हो गया है। इसने ओडिशा तट पर दस्तक भी दे दी है। इसके प्रभाव से ही रविवार की शाम मेघों में नमी का संचार हुआ और रिमझिम बौछारों ने रक्षाबंधन के त्योहार को खुशनुमा बना दिया। कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है। मानसूनी द्रोणिका फीरोजपुर, करनाल, मेरठ, हरदोई, गोरखपुर, गया, जमशेदपुर तथा कम दबाव के क्षेत्र के मध्य से तटीय ओडिशा से बंगाल की खाड़ी में जा रही है। इसके प्रभाव से मंगलवार से मध्य भारत में विदर्भ (उपराजधानी) सहित छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में मध्यम बारिश हो सकती है