नागपुर :- अज्ञात आरोपियों ने दो आईडिया कंपनी के उपभोक्ताओं के सिमकार्ड का क्लोन बनाकर उनके बैंक खाते से कुल ३८ लाख ७० हजार रुपए उड़ा लिए। इस गंभीर मामले में राज्य सूचना तथा तकनीकी सचिव ने आईडिया कंपनी को उक्त रकम दोनों उपभोक्ताओं को लौटाने का आदेश दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार सिंघी के मोबाइल सिम कार्ड का क्लोन बनाकर उनके गोंदिया स्थित सारस्वत बैंक, यूनियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के खाते से २६ लाख ७० हजार रुपए उड़ा लिए। इसी प्रकार और एक अन्य प्रकरण में भी सिमकार्ड का क्लोन तैयार कर नंदकिशाेर गवारकर के वर्धा मार्ग स्थित सारस्वत बैंक खाते से भी १२ लाख रुपए उड़ाए गए।
दोनों उपभोक्ताओं के बैंक खातों से उड़ाई गई रकम कोलकाता की आईएनजी वैश्य बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक लि. सुब्रता व्यास बैंक, रतनदास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, और एस. के. अजीजुल एचडीएफसी बैंक में जमा किये जाने की जानकारी है।
जिसके बाद फिर्यादी राजकुमार सिंघी ने तहसील पुलिस स्टेशन और गवारकर ने धंतोली पुलिस स्टेशन में इस ठगी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने खाते से रकम उड़ाए जाने के सबूत भी दिए, किन्तु पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई। आखिरकार उन्होंने राज्य सूचना व तकनीकी सचिव के पास दीवानी अर्जी दायर की। वहां से भी ६ महीने तक कोई आदेश नहीं दिए गए, जबकि नियम के अनुसार ६ महीने में निर्णय देना अपेक्षित था। इसके बाद याचिकाकर्ताओं ने मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर बेंच में शरण ली। हाईकोर्ट ने सचिव को जल्द से जल्द प्रकरण का निपटारा करने के आदेश दिए, हाईकोर्ट के आदेश पर सचिव ने आईडिया कंपनी से दोनों उपभोक्ताओं के बैंक खाते से उड़ाई गई रकम उन्हें लौटाने के आदेश दिए है ।
और पडे : Dharampeth, Gokulpeth, Sitabuldi emerge cleanest in survey