नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर यूनिवर्सिटी के अपने 105 साल पुरानी दीक्षांत समारोह की परंपरा को इस बार तोड़ दिया है। यूनिवर्सिटी में इस बार छात्र अंग्रेजी गाउन नहीं बल्कि देसी परिधानों में नजर आएंगे। लड़कों के लिए जोधपुरी सूट, धोती कुर्ता या चूड़ीदार पायजामा ड्रेस निर्धारित की है। वहीं लड़कियां सफेद साड़ी में स्कार्फ लगाई हुई नजर आएंगी।
यूनिवर्सिटी का 106वां दीक्षांत समारोह शनिवार को सुरेश भट्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। नागपुर यूनिवर्सिटी राज्य की चौथी यूनिवर्सिटी है जिसने दीक्षांत समारोह में अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे ड्रेस कोड को न बोल दिया है। इसके साथ ही इस बार का दीक्षांत समारोह एक बात को लेकर और खास है। वह है इसमें राज्यपाल का आना। वीसी ने बताया कि अंतिम बार 25 जुलाई 2009 को हुए दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एससी जमीर शामिल हुए थे।
विद्यासागर राव को महाराष्ट्र का राज्यपाल बने तीन साल बीत गए लेकिन वह भी पहली बार यूनिवर्सिटी में आएंगे। यूनिवर्सिटी के एक पूर्व वीसी ने कहा कि राज्यपाल यूनिवर्सिटी के चांसलर होते हैं। उन्हें हर सीनेट मीटिंग में आना चाहिए लेकिन यूनिवर्सिटी के कार्य उनकी प्राथमिकता लिस्ट में नहीं होते हैं।
और पढे : 6th National Students Parliament on 18th & 19th Jan 2019