शाओमी के लेटेस्ट लॉन्च हुए Redmi 6 स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल आज यानी 10 सितंबर को आयोजित की गई। इसे फ्लिपकार्ट और mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया। सेल 12 बजे शुरू हुई और चंद ही मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। शाओमी के पुराने फोन्स की तरह ही इस फोन का स्टॉक भी कुछ ही मिनटों में खत्म हो गया। जो लोग इस फोन को खरीदना चाहते थे लेकिन स्टॉक खत्म होने के कारण खरीद नहीं पाए।
बता दें कि फोन की अगली सेल 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरियंट में आता है। फोन के 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। अगर आप फोन का 64 जीबी वेरियंट स्टोरेज वेरियंट खरीदना चाहते हैं तो आपको 9,499 रुपये खर्च करने होंगे। खूबियों की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा, फिंगर प्रिंट स्कैनर और ड्यूल 4जी सपॉर्टेड सिम कार्ड स्लॉट जैसी कई खूबियां हैं।
रेडमी 6 के स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी 6 में 5.45 इंच एचडी+ (1440 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। जबकि रेडमी 5 में 5.7 इंच डिस्प्ले दी गई थी। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके रियर में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर मिलेंगे।
शाओमी के नए रेडमी 6 में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इंटीग्रेशन है और इंडस्ट्री के ट्रेंड के हिसाब से फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर की तरह भी काम करता है। एआई फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट अनलॉक और मी बैंड से अनलॉक करने का विकल्प भी मिलता है। नया एंट्री-लेवल ऐंड्रॉयड ओरियो आधारित मीयूआई 9.6 पर चलता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन में ड्यूल वीओएलटीई, ड्यूल स्टैंडबाय फीचर यानी एक साथ दोनों सिम कार्ड्स पर 4जी नेटवर्क का मजा मिलेगा।
अधिक वाचा : अमेझॉन ने हिंदी मे लॉन्च की वेबसाइट और ऐप, अब और आसान होगी शॉपिंग