नागपुर : महापौर नंदा जिचकार ने लोगों से शहर में जल्द शुरू हो रही मेट्रो सेवा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इससे प्रदूषण और सड़कों पर वाहनों के बोझ को कम करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मेट्रो के तीन कोच में से एक के महिलाओें के लिए आरक्षित होने के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं सुरक्षित व भयमुक्त यात्रा कर पाएंगी। महापौर ने महामेट्रो की ओर से शुरू की गई धावणार माझी मेट्रो विश वॉल कैंपेन पर भी हस्ताक्षर किए। मेट्रो की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
और पढे : शहर में पहलीबार जैक से साढ़े तीन फिट ऊंचा किया गया मकान