नागपुर : नागपुर स्टेशन के प्लेटफार्म न.०२ पर खड़ी ट्रेन न.१२६१६ जी टी एक्सप्रेस के एस- ०२ कोच मे एक व्यक्ति को शराब की कुल ०५ बोतल जिसकी किंमत तीन हजार रुपये के साथ अग्रीम कार्यवाही हेतू राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, नागपुर को सुपूर्द किया । मंडल वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त आर.पी.एफ नागपुर के श्री ज्योति कुमार सतीजा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतू गठीत टीम के सदस्यो उपनिरीक्षक राजेश औतकर, महिला आरक्षक उषा तिग्गा, आरक्षक विकास शर्मा तथा महिला आरक्षक सुषमा ढोमने द्वारा की गईl
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर १ बजे नागपुर स्टेशन पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के साथ संयुक्त गस्त के दौरान प्लेटफार्म न. ०२ पर खड़ी ट्रेन न.१२६१६ जी टी एक्सप्रेस के कोच एस- ०२ मे एक व्यक्ति एक बैग के साथ संदिग्ध हालत में दिखाई दिया, पूछताछ करने पर आरोपी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया | जिसे बैग के साथ आर.पी.एफ. थाना लाकर उप निरीक्षक राजेश औतकर के समक्ष प्रस्तुत किया, दो पंचो के समक्ष पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रीनिवास s/o नुक्या वाकडोत, उम्र- ३३ वर्ष, नि- शिवनगर वार्ड बल्हारशाह बताया तथा बैग में से ०५ शराब की बोतले जिसकी कीमत ३०००/- रुपये है उसे प्राप्त किया गया I कार्रवाई के बाद उपनिरीक्षक राजेश औतकर द्वारा पकड़े गए व्यक्ति तथा पकडी गई शराब की बोतले को अग्रीम कार्यवाही हेतू राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, नागपुर को सुपूर्द किया गया। उपरोक्त की गई कार्यवाही वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर.पी.एफ, नागपुर के ज्योति कुमार सतीजा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में की गई ।