नागपुर : सड़क पर बिला वजह केवल आदत के कारण हार्न बजाने के दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को आरपीएफ, मध्य रेल नागपुर मंडल की ओर से नो-हाॅर्न की पहल की गई। आरबीआई संविधान चौक तथा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने किंग्स-वे चौक पर मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा, आरपीएफ नागपुर, मध्यरेल समेत बल के जवानों ने नो-हाॅर्न के बोर्ड लेकर वाहन चालकों तथा लोगों से सांकेतिक अपील की। यह पहल शहर में नागरिक समझ बढ़ाने के लिए की गई।
तभी तो होगा अपना शहर स्मार्ट
ज्योति कुमार सतीजा ने कहा स्मार्ट शहर बनने की ओर अग्रसर नागपुर में ऐसी छोटी-छोटी पहल काफी कारगर साबित होंगी। शहर स्मार्ट बनेगा तब ही हम स्मार्ट नागरिक बन सकते हैं।
विभाग का दूसरा पहलू
इस पहल से शहर के लाेगों ने आपीएफ विभाग के एक नए रूप को देखा। पहल के दौरान बड़ी संख्या में लोग फोटो और वीडियो बनाते देखे गए।
और पढे : “महाराजबाग झू” बंद करने के राजनीतिक षडयंत्र के विरोध में शिवसेना ने किया आंदोलन