नागपुर के दो युवकों की कोण्डागांव के पास दुर्घटना में मौत

Date:

नागपुर : कोण्डागांव जिला मुख्यालय के नारायणपुर मोड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि, स्विफ्ट डिजायर के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार नागपुर के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। अन्य 2 युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल आरएनटी उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। कोण्डागांव पुलिस के आला अधिकारी समेत थाना बल मौके पर पहुंच मृतकों की जानकारी व मामले की जांच कर रहे हैं।

नागपुर के दो युवकों की कोण्डागांव के पास दुर्घटना में मौतजानकारी अनुसार, नागपुर के चार युवक स्विफ्ट डिजायर कार एमएच 49 बी 7486 से छत्तीसढ़ गए किसी काम से गए थे। इसके बाद वे इसी कार से रायपुर से जगदलुपर के लिए रवाना हुए। रायपुर से जगदलपुर जाने के दौरान कोण्डागांव के समीप नारायणपुर मोड़ के पास कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर में जावेद सेख और ठाकरे नामक युवक की मौत हो गई।

इसी कार में सवार नदीम अख्तर (35) पिता इजराल और अक्षय पिता (21) गोकुल नाथ ठाकुर निवासी नागपुर गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल आरएनटी में भर्ती किया गया है। घटनास्थल को देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि, चालक को नींद आ जाने के कारण इस तरह का सड़क हादसा हुआ होगा। बताया जा रहा है कि कार चालक युवक टाइल्स का बिजनेस करते थे और इनकी जगदलपुर में भी टाइल्स की फैक्ट्री है। बिजनेस के सिलसिले में यो लोग नागपुर से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए थे और बीच रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। मामले की जांच जारी है।

और पढे : वाघिणीला जेरबंद करण्यासाठी आणलेल्या हत्तीचा हैदोस, महिलेचा मृत्यू

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related