नागपुर :- शहर के छोटा ताजबाग क्षेत्र में एक बैंक में दो बदमाशो ने लूट के इरादे से फिल्मी स्टाइल में बैंक के अंदर दाखिल हुए। बाद में बदमाशों ने बैंक में कार्यरत महिला कर्मचारियों को हथियार दिखाकर लूट की कोशिश की। हालांकि उनके इस इरादे पर पानी फिर गया डकैती के दौरान उनके हाथ कुछ नहीं लगा और उन्हें वहां से फरार होना पड़ा ।
जानकारों के अनुसार ये मामला है शहर के सक्करदरा शाखा की “दी नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेन्ट्रल कॉर्पोरेटिव बैंक लिमिटेड” का। बताया जा रहा है कि दोपहर साढ़े 12 बजे दोनो नकाबपोश बदमाश सबसे पहले बैंक के अंदर घुसे। इस दौरान बैंक में तीन महिला कर्मचारी और एक पुरुष कर्मचारी मौजूद थे। जिनमें एक ब्रांच मैनेजर, दूसरी कैशियर थी | बदमाशों ने सभी कर्मचारीयो को हथियार दिखाकर धमकाया |
दोनों बदमाशों में से एक ने क्लर्क मनीशा गोरले की कनपटी पर बंदूक रख दी। इसी दौरान दूसरे बदमाश ने कैशियर गुम्फा शाहणे के गले पर चाकू लगा दिया जिसके बाद बदमाशों ने हथियारों के दम पर बैंक के दराज खुलवाए, लेकिन संयोग से वह खाली थे, उनमें रुपये नहीं थे । बदमाशों के हाथ जब कुछ नहीं लगा, तो वो बैंक का शटर गिरा कर वहां से भाग निकले। पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई भी कुछ नहीं बता पा रहा है, क्योंकि भागते वक्त उन्होंने शटर गिरा दिया था। तांकि उन्हें जाते हुए कोई देख ना ले, वो किस वाहन से आए थे, इसका भी कोई सुराग नहीं लग पाया। वारदात के वक्त बैंक में ब्रांच मैनेजर नीता कांबले, कैशियर गुम्फा शाहणे, कलर्क मनीशा गोरले और कर्मचारी रवि वाघमारे मौजूद थे।
और पढे : तुकडोजी चौक के पास ट्रक ने दुपहिया वाहनचालक को कुचला