नागपुर : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा 20 मई से 26 मई 2019 तक ग्रीष्मकालीन हस्तकला तथा चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन केंद्र परिसर में किया जा रहा है। कार्यशाला में भारत के कुल 10 राज्यों से 20 विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। ये विशेषज्ञ नागपुर के कला प्रेमियों को मधुबनी, वारली, चेरियल स्क्रोल, मांडना, सांझा, गौंड, म्हैसोर, सुरपुर, नाथद्वारा (कुंदनवार्क), फड, पट्ट, पामलिफ, सौरा, मुघल, कटपुतली, पेपरमेशी, तंजौर एवं समकालीन चित्र इत्यादी विविध चित्र शैलीयों का प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्यशाला का समय दोपहर 3 से 5 तथा 5.30 से 7.30 रहेगा। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रवेश लेने के लिए आवेदन फॉर्म केंद्र कार्यालय में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार) उपलब्ध है।
और पढे : CBSE Class X results : Nagpur’s BKVV’s Arya stands first in Vid