नागपुर :- आज से गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है, आज गणेश चतुर्थी है और भगवान गणपति बाप्पा घर घर में विराजें है, इसके साथ ही शहर में गणपति बप्पा की स्थापना करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। शहर में जगह जगह भव्य पंडाल सजाए गए हैं।
कॉलोनियों और गली-मोहल्लों में सजे पंडालों के लिए श्री गणेश भक्तों ने चार फुट से लेकर 15 फुट तक के गणेश जी की प्रतिमाएं खरीदीं। शहर के बाजारों से गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले गणेश प्रतिमाओं की खूब बिक्री हुई। आज सुबह से ही चितार ओली से गाजे बाजे के साथ गणेश मूर्तियों को लोगो ने घर ले जाने के लिए एकत्रित हुवे थे l जिसके चलते शहर में गणपति बप्पा मोरया की गूंज से शहर में धार्मिक वातावरण होने लगा l नागपुर में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने नागपुर में रामनगर स्थित अपने आवास पर परिवार के साथ गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने सभी के कल्याण की मंगलकामना करते हुए देशवासियो को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी l