दीक्षाभूमि पर हजारो लोगो ने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी

Date:

नागपुर : देश भर में आज संविधान के निर्माता, भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के ६३ वे महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पण की गई l शहर के दीक्षाभूमि स्थित अस्थि कलश पर जाकर हजारो लोगो ने सुबह से ही पहुंचकर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि देकर याद किया l पता हो इस विशेष मौके को देश के संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर के देहावसान के दिन मनाया जाता है, इस दिन पूरा राष्ट्र उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है। महापरिनिर्वाण दिवस के दिन सभी दलों के राजनेताओं द्वारा उन्हें विशेष श्रद्धांजलि प्रदान करते है l इसके अलावा इस विशेष दिन को देखते हुए विद्यालयों और सरकारी कार्यलयों में भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ।

                                                           जिसके चलते शहर में कई जगह बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया lआंबेडकर फाउंडेशन के कार्यक्रम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शामिल हुवे थे l इस अवसर पर नई दिल्ली स्थित संसद भवन में आंबेडकर फाउंडेशन द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति द्वारा संसद भवन में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण करके किया गया, इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सुमित्रा महाजन सहित अन्य कई विशिष्ट नेतागण भी मौजूद थे l

और पडे : अवनि हत्या: नियमों की धज्जियां उड़ाकर किया गया बाघिन का शिकार

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related