नागपुर :- गुरुवार की सुबह करीब 10.15 बजे के आसपार एक रेती से भरे ट्रक ने एक दुपहिया पर सवार व्यक्ति को अपने चपेट में लेकर कुचल दिया | दुर्घटना तुकडोजी चौक पर हुडकेश्वर तथा अजनी पुलिस स्टेशन की हद में हुई है | इस भयानक दुर्घटना में दुपहिया वाहनचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | मृतक का नाम बीनकर वसाहत निवासी विनायक नत्थूजी कडु है |
जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त चौक पर कोई भी यातायात पुलिसकर्मी मौजूद नहीं नहीं था |
गुरुवार की सुबह रेत से भरा ट्रक एमएच-31 सीबी 9149 मानेवाड़ा चौक की ओर से आ रहा था, तुकडोजी चौक पर सिग्नल शुरू होते ही ट्रक छोटा ताजबाग की दिशा में मूड गया और इस बीच अजनी थाने की ओर से दुपहिया पर सवार होकर आ रहे विनायक कडु ट्रक को देखकर घबरा गए जिससे उनका संतुलन बिग़डने से उनकी गाडी निचे गिर गई और ट्रक के पिछले पहिये में कडु का सिर आ गया I जिससे कडु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद चौक पर लोगो द्व्रारा गुस्सा फूटकर रोष किया गया |
घटना की जानकारी मिलते ही और लोगो का रोष देखकर अजनी के थानेदार शैलेश संखे ,यातायात विभाग के थानेदार दुर्गे, हुडकेश्वर के थानेदार राजन माने दलबल के साथ घटनस्थल पर पहुंचे | मृतक का पंचनामा कर शव को मेडिकल हॉस्पिटल में भेजा गया | जिसके बाद यातायात को शुरू किया गया| हुडकेश्वर पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेने की जानकारी है | हादसे की जानकारी मिलने पर कडु की पत्नी घटनास्थल पर पहुंची | किन्तु पुलिस ने उन्हें कडु की मृत होने की जानकारी नहीं दी| जानकारी के अनुसार उनके दोनों बेटे पुणे में नौकरी करते है और विनकर वसाहत में कडु अपनी पत्नी के साथ रहते थे |