नागपुर : स्मृति थियेटर 21 मार्च से नए नाम बूटी सिनेप्लेक्स के साथ फिर शहर के सिने प्रेमियों के लिए शुरू हो रहा है। पिछले वर्ष सितंबर में तत्कालीन स्मृति थियेटर के प्रबंधन के पीछे हट जाने पर संपत्ति विक्रम बूटी को वापस मिल गई थी। विक्रम बूटी के बेटे रोहित बूटी ने कहा कि पिछले 6 माह से वे थियेटर शुरू करने के लिए लाइसेंस के इंतजार में थे। उन्होंने बताया कि थियेटर की शुरुआत में 19 व 20 मार्च को उरी-द सर्जकिल स्ट्राइक फिल्म की चैरिटी शो का आयोजन किया गया है। 21 मार्च को अक्षय कुमार की फिल्म केसरी रिलीज की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि स्मृति थियेटर गत वर्ष 1 सितंबर को बंद कर दिया गया था। उस समय शहर के सिने प्रेमी नागरिकों ने भारी निराशा व्यक्त की थी। रोहित बूटी के अनुसार थियेटर को तकनीकी रूप से बेहतर किया गया है, जिससे फिल्म देखने का अनुभव और अधिक बेहतर होगा। थियेटर में 5.1 डाॅल्बी साउंड सिस्टम और 2-के बार का प्राेजेक्टर लगाया गया है। इसके साथ ही अब थ्रीडी फिल्मों का प्रदर्शन भी संभव होगा।
पिछले तीन वर्ष में शहर में चार सिंगल स्क्रीन थियेटर जयश्री, नटराज, रिजेंट और आशीर्वाद बंद हो चुके हैं। दो वर्ष में राज्य भर में लगभग 500 सिंगल थियेटर बंद हो चुके हैं।
और पढे : सुरेश भट्ट सभागृह में उषा मंगेशकर का लाइव कंसर्ट ‘त्रिवेणी’