नागपुर : शहर का कविवर्य सुरेश भट सभागृह नुकसान में चलाया जाने का खुलासा हुवा है ।जानकारी के मुताबिक़ 76 करोड़ 19 लाख की लागत से बने कविवर्य सुरेश भट सभागृह से मनपा को अब तक 88 लाख 23 हजार 723 रुपए की आय हुई है, यह खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में हुआ है ।
आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार, कविवर्य सुरेश भट सभागृह के निर्माण का बजट 62 करोड़ 93 लाख का था, जो बढ़कर 76 करोड़ 19 लाख हो गया था। सभागृह का निर्माण कार्य 31 जुलाई 2017 को पूरा हुआ आैर उसके बाद से इसे किराए से दिया जा रहा है। बता दे राज्य सरकार ने इस सभागृह का निर्माण किया है। नवंबर 2017 से सितंबर 2018 तक मनपा ने किराए के तौर पर विविध लोगों व संस्थाआें से कुल 95 लाख 35 हजार 774 रुपए मिले, जिसमें से 7 लाख 12 हजार 51 रुपए जीएसटी के रूप में स्टेट जीएसटी विभाग को दिए गए। जीएसटी जाने के बाद मनपा की तिजोरी में 88 लाख 23 हजार 723 रुपए आए, जबकि इसके मेंटेनेंस पर अब तक 94 लाख 50 हजार खर्च हुए। सभागृह में 1300, 1578 व 1988 लोगों के बैठने की क्षमता है। कविवर्य सुरेश भट सभागृह का किराया शनिवार शाम को व छुट्टी के दिन बढ़ जाता है। निजी स्कूलों व चैरिटेबल ट्रस्ट के समाज हित में होनेवाले कार्यक्रम के लिए यहां कम शुल्क लिया जाता है।
ख़ास बात यह है की यहां सरकार के विविध विभागों के कार्यक्रम नि:शुल्क होते हैं। विभागीय आयुक्तालय, मनपा, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, मनपा स्वास्थ्य विभाग, महानिर्मिति, महामेट्रो आदि के कार्यक्रम यहां नि:शुल्क हो चुके हैं। यहाँ होनेवाले मुफ्त के कार्यक्रम बंद होने चाहिए। मनपा की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और ऐसे में शुरुआती दौर में ही आय कम आैर खर्च ज्यादा यह अच्छा संकेत नहीं है। सरकारी कार्यक्रमों के लिए यहाँ वाजिब शुल्क लेना चाहिए।
अधिक वाचा : उपराजधानीतील डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आंतरराष्ट्रीय विमानतळाचा शुक्रवारी फैसला