नागपुर :- बुधवार की सुबह उत्तर नागपुर क्षेत्र के विनोबा भावे नगर में तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई जब अतिक्रमण तोड़ू दस्ता साईं मंदिर का अतिक्रमण हटाने क्षेत्र में जा पहुंचा । पता हो कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। बुधवार की सुबह साईं मंदिर सहित हनुमान मंदिर,विट्ठल-रुक्मणी मंदिर का भी अतिक्रमण हटाने जैसे ही मनपा का तोड़ू दस्ता पहुंचा लोग मंदिर के सामने आ गए जिससे तनाव की स्थिति निर्माण हो गई। परिसर के नागरिको ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए उग्र कदम उठाने की चेतावनी दी है।
शहर में धार्मिक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार चल रही है। इसके पूर्व लक्ष्मी नगर जोन अंतर्गत लक्ष्मी नगर चौक स्थित नागोबा मंदिर का रास्ते से अतिक्रमण निकाला गया। इसी तरह शेवालकर गार्डन के सामने हनुमान मंदिर, गोपाल नगर स्थित शिव मंदिर, नागोबा मंदिर भी तोड़ा गया। धरमपेठ जोन अंतर्गत वाल्मिकी नगर गोकुलपेठ स्थित शंकर पार्वती मंदिर, काली माता मंदिर तोड़ा गया। अमरावती रोड सफायर कॉम्प्लेक्स स्थित रास्ते पर बनाया गया हनुमान मंदिर तोड़ने भी मनपा दस्ता पहुंचा था, लेकिन वहां एक दिन का समय देकर दस्ता वापस लौट गया। काछीपुरा पुलिस चौकी के पास नाग मंदिर तोड़ा गया। ईस्ट हाईकोर्ट रोड स्थित आय.आय.जी होम के सामने स्थित शिव मंदिर को हटाया गया है जिसके चलते नागरिको के मन में प्रशासन के प्रति रोष दिख रहा है l