तेंदुलकर करेंगे चौथे वनडे का शुभारंभ

Date:

क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित चौथे वनडे मैच का आगाज़ पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर द्वारा किया जाएगा | क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया (सीसीआई) द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि भी की जा चुकी है | यह मैच भारत बनाम वेस्ट इंडीज खेला जाएगा |

ध्यान देने वाली बात यह है कि २९ अक्टूबर को खेले जाने वाले इस वनडे मैच का आयोजन पहले वानखेड़े स्टेडियम में किया गया था लेकिन आर्थिक बाधाओ के चलते इस मैच का स्थान परिवर्तित कर ब्रेबौर्न स्टेडियम में किया जा चूका है |

बेल बजाकर मैच का शुभारंभ करने की परंपरा का आयोजन मैच में देखने मिलता है |क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया (सीसीआई) द्वारा बताया जा रहा है कि “भारत बनाम वेस्ट इंडीज खेले जानेवाले चौथे अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में सचिन तेंदुलकर बेल बजाकर इस मैच का आगाज़ करेंगे जिसका आयोजन ब्रेबॉर्न स्टेडियम में किया जाएगा |क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया (सीसीआई) ने बताया कि यह खिलाडियों के लिए एक अद्भुत अनुभव होगा और सभी मुंबईवासियों के लिए यह काफी खुशनुमा पल होगा इसके द्वारा हम मैच को यादगार बनाने का प्रयास करेंगे |

यह भी बताया गया है कि जिस तरह की पिच तैयार की गई उस अनुसार यह मैच में ज्यादा से ज्यादा रन बनेगे | पुरे ९ वर्ष बाद ब्रेबॉर्न स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा | आखिरी बार इस मैदान में भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच खेला जा चुका है जो कि वर्ष २००९ में खेला गया था | वर्ष २००६ में यहाँ वनडे मैच का आयोजन किया गया था |

आमतौर पर यहाँ सिर्फ अभ्यास सत्र हुआ करता था | जिसमें अंतरराष्ट्रीय टिमें इस मैदान में अभ्यास मैच खेलती है |

-By Apurva Nayak

और पढे : India vs WI: Bumrah, Bhuvneshwar Return For Final 3 ODIs

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related