नागपुर : मध्य भारत का सबसे बड़ा किड्स फेस्टिवल ‘टी- २ फेस्ट : बचपन से टीनऐज तक ‘ का आयोजन 17 व 18 नवंबर को साउथ सेंट्रल झोन नागपुर में आयोजित किया जा रहा है ।
यह फेस्टिवल बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता के लिए भी है ।बताया जा रहा है कि यह मध्य भारत का पहला सबसे बड़ा कार्यक्रम है जो केवल बच्चों और उनके परिवारों के लिए रखा गया है। इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों को एक ही जगह पर अलग-अलग चीजें सीखने का मौका मिलेगा और अपने हुनर को दिखाने का भी मौका मिलेगा ।
इस इवेंट में बच्चों के लिए काफी आकर्षक चीजें रखी गई है जैसे कि जंपिंग बैग्स वर्चुअल रियलिटी और ऐसे ही बहुत कुछ गेम्स का उसका आनंद बच्चे ले सकते है ।
सभी उम्र के बच्चों के लिए बहुत कुछ सीखने के लिए है । इस कार्यक्रम मे कई प्रकार की वर्कशॉप का भी आयोजन बच्चों के लिए किया गया है जैसे की सेल्फ डेवलपमेंट, करियर, रोबोटिक्स, गार्डनिंग व साइकिल जैसे हुनर यहां वर्कशॉप में सीख सकते हैं ।
यहां एक प्रदर्शनी भी रखी गई है जहां बच्चों के माता-पिता भी कई चीजों की प्रदर्शनी देख सकते हैं यहां फूड स्टॉल्स और अन्य चीजों का भी बच्चे व उनके माता-पिता आनंद उठा सकते हैं।
टी-२ फेस्ट का आयोजन क्रेटीफॉक्स और गवास कॉर्पोरेशन हितवाद के ट्विंकल क्लब की मदद से कर रहा है । बता दे कि 1 से 17 साल के बच्चों को यहां फ्री एंट्री है और अभिभावकों के लिए मामूली राशि द्वारा एंट्री रखी गई है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल टीवी की दुनिया से बाहर निकाल कर अपने के लिए कुछ नया सीखने के लिए किया गया है।
–By Apurva Nayak
और पढे : जागतिक मराठी साहित्य संमेलन नागपुरात