न्यू दिल्ली : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सीबीआई ) घूसकांड की खबरों से देश में सनसनी फैल गई है | हालांकि यह घूसकांड को कथित बताया जा रहा है | घूसकांड के आरोपों में शक के घेरे में घीरे सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को अवकाश पर भेजने की तैयारी की जा रही है |
इसी बीच निदेशक के घर के बाहर कुछ लोगो को संदिग्ध रूप से जासूसी करने के आरोप में पुलिस हिरासत में ले लिया गया है | बताया जा रहा है कि आलोक वर्मा के सुरक्षाकर्मियों ने इन संदिग्धो को पकड़ा व दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद दिल्ली पुलिस को इन्हें हिरासत में ले लिया गया | गौरतलब है कि इसके पीछे आईबी का हाथ बताया जा रहा है| हालांकि आईबी के सूत्रों ने इस बात का खंडन किया है | आईबी ने इनकार किया है कि उनके अधिकारी निवास के बाहर थे | सूत्रों के अनुसार इन संदिग्धो की पहचान व इनके जासूसी के पीछे के उद्देश्यों का पता नहीं चला है लेकिन इन्हें जनपथ स्थित आलोक वर्मा के आवास के बाहर जासूसी करते पकड़ा गया | वर्मा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने संदिग्धो को कार में बैठते समय पकड़ लिया | सीबीआई और दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है |
सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच चल रही जंग सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई है | आलोक वर्मा को उनके अधिकारों से वंचित कर अवकाश पर भेजने के सरकार के फैसले के खिलाफ दायर की गई याचिका पर २६ अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में कारवाई होगी | चीफ जस्टिस रंजन गोगोई इस मामले की सुनवाई करेंगे |
-By Apurva Nayak