नागपुर : राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं जारी है। इसी में जनसंवाद विभाग के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी जरी थी। मंगलवार को “प्रिंसिपल्स ऑफ मास कम्यूनिकेशन‘ विषय का पेपर था। शहर का पीडब्ल्यूएस कॉलेज भी परीक्षा का केंद्र था।
दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रिकाएं समय पर नहीं पहुंच सकी। विद्यार्थियों को प्रश्नपत्रिकाओं के लिए करीब देढ़ घंटा इंतजार करना पड़ा। इसमें से भी जिन विद्यार्थियों का मराठी माध्यम था, उन्हें और 15 मिनट देरी से प्रश्नपत्रिका मिली। विद्यार्थियों का आरोप है कि एन्हें पेपर हल करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए था। लेकिन केंद्र पर मौजूद शिक्षकों ने 6.40 बजे यानी आधे घंटे पहले ही विद्यार्थियों से उत्तरपुस्तिकाएं ले ली। इससे नाराज परीक्षार्थियों ने अपना रोष व्यक्त किया।
लेकिन परीक्षा केंद्र पर उन्हें मामले की शिकायत विश्वविद्यालय से करने को कहा गया। मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ.नरीज खटी ने इसका ठीकरा परीक्षा केंद्र प्रमुख पर फोडा है। डॉ.खटी के अनुसरा केंद्र प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी की गई है।