नागपुर :- उपराजधानी स्थित जी एस कॉलेज के 12 वी के छात्र राहुल तिवारी की मौत का रहस्य बना हुवा है । वाकई उसकी मौत मिर्गी से हुई या झगड़े में निचे गिरने से ? बता दे कल गुरुवार को दोपहर करीब 3:15 बजे हुए हादसे में धरमपेठ के जी.एस. कॉलेज नागपुर के बारवी कक्षा के छात्र राहुल तिवारी की मौत हो गई थी । जिसके बाद शुक्रवार को मृत राहुल के परिजन शव को लेकर सीताबर्डी पुलिस स्टेशन पहुंचे और जमकर हंगामा किया ।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कल दोपहर राहुल के साथ सुभाष नाम के छात्र का झगड़ा हुवा, बात यहाँ तक पहुंच गई की दोनों में हाथापाई हुई। परिजन ने आरोप लगाया है की झगड़े में राहुल को नीचे गिराया गया जिससे उसकी मौत हो गई ।
राहुल की मौत का प्रकरण कॉलेज प्रशासन दबाने का प्रयास कर रहा है । वही कुछ लोगो का कहना है की राहुल को मिर्गी का दौरा पड़ा था जिसके बाद वो जगह पर ही गिर पड़ा था । कॉलेज के अधिकारी व विद्यार्थीयो ने जब राहुल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया तो उपचार के दौरान ही राहुल की मौत हो गई ।
जबकि पुलिस की जानकारी के अनुसार राहुल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ़ लिखा है कि उसके शरीर पर किसी भी प्रकार की अन्दरूनी व बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए है l मामले की गंभीरता को देखते हुवे पुलिस ने जी.एस. कॉलेज के प्रिंसिपल से पूछताछ के लिए थाने बुलाया था l पुलिस इस प्रकरण में रहस्य को खोजने के लिए नै दिशा से खोजबीन कर रही है l
और पढे : अंबाझरी तालाब में लाश मीलने से हड़कंप