राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा दिया है। महज 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 4 दिन में ही अपने बजट से दुगुनी कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। लगात वसूलने के बाद अब ये फिल्म प्रोड्यूसर्स को मुनाफा दे रही है। यहां तक की इस फिल्म ने सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।
#Stree runs riot at the BO… Surpasses expectations by putting up a FANTASTIC TOTAL on Day 4 [#Janmashtami holiday]… Fri 6.83 cr, Sat 10.87 cr, Sun 14.57 cr, Mon 9.70 cr. Total: ₹ 41.97 cr. India biz… This one’s a SUPER HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 4, 2018
100 करोड़ क्लब में हो सकती है शामिल…
फिल्म के बढ़ते हुए कलेक्शन को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। ‘स्त्री’ ने रिलीज के पहले दिन 6.65 करोड़ तो शनिवार को 10.50 करोड़ कमाए। रविवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला और इसने 14.25 करोड़ रुपये बटोरे। पहले वीकएंड पर ही फिल्म ने 31.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया और सोमवार को इसकी कमाई 9.70 करोड़ रुपये रही। जो एक स्मॉल बजट मूवी के लिए बड़ी बात है।
बता दें कि ‘स्त्री’ में हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट कॉकटेल दर्शकों को देखने को मिला है। आमतौर पर इस जॉनर की फिल्में दर्शकों को निराश करती आई हैं, लेकिन निर्देशक अमर कौशिक ने साबित कर दिया कि वह हॉरर और कॉमेडी की छौंक परफेक्ट तरीके से लगाकर दर्शकों को परोस सकते हैं। राजकुमार राव फिल्म में दर्जी की भूमिका में हैं, उन्होंने अपने किरदार में जान डाल दी है। वहीं श्रद्घा का किरदार फिल्म में काफी कन्फयूज करता है।
और पढे : Akshay Kumar starrer ‘Gold’ becomes first Bollywood film to release in Saudi Arabia