नागपुर : उपराजधानी का ही नहीं बल्कि विदर्भ का प्रसिद्द “महाराजबाग प्राणी संग्रहालय” सरकार की ओर से बंद किये जाने के विरोध में शहर शिवसेना की ओर से शुक्रवार को महाराजबाग झू में आंदोलन किया गया | यह आंदोलन शिवसेना जिला प्रमुख प्रकाश जाधव के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ किया गया |
माजी खासदार व जिल्हा प्रमुख शिवसेना प्रकाश जाधव ने कहा की १२५ वर्षो पुराना भोसलेकालींन नागपुर का प्राणी संग्रहालय “महाराजबाग झू ” को बंद करने के राजनीतिक षडयंत्र के विरोध में शिवसेना सड़क पर उतरेगा | बता दे यह प्राणी संग्रहालय भोसलेकालींन तो है ही किन्तु वह नागपुर की ऐतिहासिक धरोहर भी है | जिसे देखने रोज सेकड़ो पर्यटक, प्राणी प्रेमी, बच्चे सहित कई परिवार यहाँ आते है |
पता हो की इस ऐतिहासिक प्राणी संग्रहालय की मान्यता रद्द कर दी गई है। देश भर की चिड़ियाघरों और रेस्क्यू सेंटरों की निगरानी करने वाले प्राधिकरण सीजेडए यानि दी सेंट्रल जू अथॉरिटी ने जू रूल्स-२००९ के तहत आने वाले कई नियमों और आदेशों का पालन नहीं करने के कारण मान्यता का आवेदन अस्वीकार कर दिया। इसे लेकर सीजेडए का पत्र २९ नवंबर को प्रबंधन देखने वाले पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ को जारी किया गया था।
आंदोलन के दरम्यान कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी कर महाराजबाग चौक पर शिवसेना युवासेना द्वारा आंदोलन कर महाराजबाग झू के कंट्रोलर डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलपति का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौपा गया|