शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बीते दिन ही इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज की तारीख भी सामने आई थी. इस फिल्म का ट्रेलर 2 नवंबर को रिलीज होने वाला है. लेकिन शाहरुख फिल्म की रिलीज से पहले ही अपने दूसरे अहम प्रोजेक्ट पर काम करने में जुट गए हैं.
ये चर्चा काफी दिनों से चल रही है कि भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक बनने वाली है. इस फिल्म से पहले आमिर खान का नाम जुड़ा लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से साफ मना कर दिया जिसके बाद ये फिल्म शाहरुख खान की झोली में जा गिरी. अब शाहरुख इस फिल्म में लीड भूमिका अदा कर रहे हैं. ये फिल्म फरवरी 2019 से फ्लोर पर जा सकती है. इस फिल्म को अंजुम राजाबाली ने लिखा है जबकि इसे रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन करेंगे महेश मथाई और इसे को-प्रोड्यूस करेंगे सिद्धार्थ रॉय कपूर. प्रोड्यूसर्स ने कहा है कि वो जल्द ही इसके बारे में ऐलान करने वाले हैं. रॉनी ने कहा कि, ‘हम इस फिल्म को शाहरुख खान के साथ कर रहे हैं. इसे हम अगले साल फरवरी-मार्च तक शुरू कर देंगे. हालांकि अभी तक हमने लीड एक्ट्रेस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है.’
भूमि पेडनेकर को लेकर काफी समय से ये चर्चा हो रही है कि इस फिल्म में वो शाहरुख के अपोजिट होंगी. हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म के नाम पर भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्म का नाम ‘सारे जहां से अच्छा’ हो सकता है.
Read Also : Anupam Kher resigns as ‘Film and Television Institute of India’ chairman