शहर के पॉश इलाके में मोटी रकम लेकर चलाया जा रहा था सैक्स रैकेट : महिला सहित तीन गिरफ्तार

Date:

नागपुर : उपराजधानी में फिर एक बार सैक्स रैकेट का जाल पकड़ा गया है। गुप्त सूचना के मिलते ही इस रैकेट को कोराड़ी रोड पर शंभू नगर में पुलिस ने छापा मारकर एक युवती को देह व्यापार की दलदल से मुक्त कराया है । इस छापे में पुलिस ने एक महिला दलाल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में गुरमीत कौर उर्फ रंजीता उम्र 30 साल, कडू ले आउट नारी रोड निवासी, अमित राजेंद्र मिश्रा, उम्र ३२ साल कहवासी वार्ड नंबर १ और त्रिलोचनसिंह भाटिया, उम्र ७६ साल को धरदबोचा है। जानकारी के मुताबिक़ आरोपी किसी भी ग्राहक से बातचीत कर पैसे लेने के बाद दूसरी जगह लेकर जाते थे, यह भाटिया अपने मकान में उपलब्ध कराते थे। यह तरीका पुलिस से बचने के लिए अपनाया जाता था, किन्तु पुलिस ने नकली ग्राहक भेजकर आरोपियों धरदबोचकर सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया |

जानकारी के अनुसार शहर में स्थित शंभू नगर पॉश इलाका माना जाता है। यहां पर अधिकांश लोगों के बंगले हैं। भाटिया का भी एक अपार्टमेंट में आलीशान फ्लैट है, भाटिया का राजमित्र अपार्टमेंट में फ्लैट नं. २०१ में रहता हैं। जहां वह देह व्यवसाय के लिए रंजीता को कमरे देता था। उस कमरे में अमित मिश्रा ग्राहक पहुंचाने का काम करता था। सहायक पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश सोनटक्के की शिकायत पर पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

गुप्त सूचना के आधार पर सोनटक्के ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद नकली ग्राहक भेजा गया। उसकी मुलाकात महिला दलाल गुरमीत उर्फ रंजीता से हुई। दलाल से काफी देर तक बातचीत करने के बाद रंजीता ने ३ हजार रुपए में सौदा तय किया। पैसे लेने के बाद रंजीता ने उसे अमित से मिलवा दिया। ग्राहक को बताया गया कि अमित उसे अड्‌डे पर ले जाएगा। पुलिस ने युवती को छुडाने के बाद उसे महिला सुधारगृह में भेज दिया। तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है।

और पढे : नागपुर रेलवे स्टेशन पर “स्पेशल क्राईम डिटेक्शन टीम’’ के द्वारा शराब की कुल 189 बोतल जप्त की गई

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related