इडली सांबार में निकली चिपकली, 2 बीमार

Date:

नागपुर : शहर के एक प्रतिष्ठित रेस्त्रां में इडली सांबर खाना महंगा पड़ गया। सांबर खाते हुए सांबर में चिछकली दिखी। छिपकली को देखकर आर्डर करने वाले युवा बेहोश हो गए। घटना वर्धा रोड़ स्थित रेस्त्रां की है। अन्न व औषधी विभाग ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू हुई है। हालांकि विभाग ने घटना की पुष्टी अब तक नहीं की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को वर्धा से आए युवक-युवती  रेस्त्रां में इडली सांबर ऑर्डर किया। कुछ देर बाद टेबल पर आए इडली सांबर को दोनों ने खाना शुरू किया। कुछ ही देर बाद उन्हें सांबर में एक चिछकली दिखाई दी। दोनों विषबाधा की आशंका से बेहोश भी हो गए। दोनों को तुरंतअस्पताल भेजा गया। घटना के बाद प्रसार माध्यमों से इसकी जानकारी अन्न व औषधी विभाग को मिली। एफडीए की टीम उपरोक्त रेस्त्रां में पहुंची। जिसके बाद जांच-पड़ताल शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक एफडीए की जांच शुरू थी अन्न व औषधी विभाग नागपुर के सहायक आयुक्त मिलिंद देशपांडे ने बताया कि अजनी स्थित रेस्त्रां में वड़ा सांबर में चिछकली मिलने की खबर मिली थी। हमारी टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू है।

और पढिये : एसी के साथ शुरू होगा स्टेशन का महिला प्रतिक्षालय

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related