नागपुर से शुरू होगी १४ फरवरी को समानता एक्सप्रेस

Date:

नागपुर : उपराजधानी से समानता एक्सप्रेस आगामी १४ फरवरी से शुरू की जा रही है | यह समानता एक्सप्रेस दीक्षाभूमि से शुरू करने का निर्णय आईआरसीटीसी ने लिया है, यह जानकारी आईआरसीटीसी के वेस्टर्न जोन के ग्रुप मैनेजर अरविंद मालखेड़े ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में दी | आगे मालखेड़े ने कहा, यह सफर १० रात्रि और ११ दिन का होगा और सफर के लिए प्रतिदिन ९०० रुपये खर्च होंगे | इसमें यात्रियों को लगने वाली सुविधा दी जाएगी, इसके अलावा ट्रेन व बस का सफर, विभिन्न स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था, दो समय का भोजन व नाश्ता इसमें शामिल होगा | स्टैंण्र्डर के लिए १० हजार ३९५ रुपये तथा कम्पर्ट के लिए १२ हजार ७०५ रुपये लिए जाएंगे | इस माध्यम से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर एवं तथागत गौतम बुद्घ की स्थल को भेंट देंगे |

यह ट्रेन नागपुर से शुरू होगी और यात्रि नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, नासिक व सीएएमटी से बैठ सकेंगे | यात्रियों को मुंबई में चैतभूमि के दर्शन सर्वप्रथम कराए जाएंगे | पश्चात महू (इंदौर), बोधगया (गया), सारनाथ (वाराणसी), लुंबिनी (नीतनवा), कुशीनगर( गोरखपुर) एवं दीक्षाभूमि तक समानता एक्सप्रेस का सफर होगा. इस ट्रेन में १२ स्लीपर कोच, ३ एसी कोच तथा १ पेंट्रीकार सहित १६ बोगियां होंगी | पेंट्रीकार के माध्यम से यात्रियों के भोजन की ओर ध्यान दिया जाएगा, इसके अलावा ट्रेन में टूर मैनेजर, १०० कर्मचारियों की टीम तथा एक डॉक्टर होगा | साथ ही समय-समय पर विभिन्न स्टेशनों पर लोकल डॉक्टरों की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी | आईआरसीटीसी ने इच्छुक व्यक्ति कार्यालय तथा ऑनलाइन से भी बुकिंग कर सकता है ऐसा आवाहन किया है |

अधिक वाचा : देश की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है, भोसला मिलिट्री स्कूल के समारोह में बोले सेना प्रमुख बिपिन रावत

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top 10 Email Migration Software for Gmail in 2024

Email migration can be a daunting task, especially when...

Top Digital Marketing Innovators to Watch in 2025

As an online business in the digital world, where...

ICSI Workshop in Nagpur : “Decoding Companies Act” for Compliance and Governance

Nagpur : Nagpur Chapter of ICSI organized a Workshop...

Top Software companies in Nagpur IT Park

India's IT industry is one of the major sectors...