नागपूर : अपने सुरों के अभी मधुर आवाज से धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों चोंका देणे वाले सुरो के उस्ताद एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखेरने ज़ी टीवी के सुपरहिट सिंगिंग रियालिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ पर वापसी करने जा रहे हैं l
पिछले सीजन के श्रेयन भट्टाचार्य और अंजली गायकवाड को विजेता का ताज पहनाया गया थाl वही ध्रुण टिक्कू,क्षण मुखप्रिया और सोनाली कर ने दर्शकों का अपनी गायकी से दिल जीत लिया था और सभी के प्यारे ‘छोटे भगवान’ जयेश कुमार जैसे नन्हें गायको को भी पेश किया गया था गायकों के टॅलेंट को खोजकर उन्हे परखने के लिये सारेगामापा लिटिल चैंप्स के ऑडिशन अलग-अलग शहरों में शुरू हो रहे हैं l
सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प’ के अगले सीजन में बच्चो को ऑडिशन में बुलाने में लिये पूर्व प्रतिभागी और पिछले सीजन कि विजेता अंजली गायकवाड आज नागपूर पहुँची l गुरुवार १५ नवंबर २०१८ को तुली पब्लिक स्कुल, कोराडी नाका, नागपूर , महाराष्ट्र में ऑडिशन होगे l
हालाकी इसमे वही प्रतिभागी हिस्सा लेसकते है जिन्होनें जी ५ कि वेबसाईट पर अपना रेजिस्ट्रेशन कराया है यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे में वो हुनर हैं जो अपनी मधुर आवाज से सारे देश का दिल जीत सकता है और उसकी उम्र ५ से १५ वर्ष होनी चाहिये l
नागपूर के नन्हें गायको को ऑडिशन के लिये आमंत्रित करते हुए अंजली गायकवाड ने कहा “सारेगामापा लिटिल चैंप्स सारेगामापा एक ऐसा रियलिटी शो है जो दर्शकों को काफी पसंद है यह एक ऐसा शो है जिसमें मुझे गायन का असली मतलब सिखाया और उससे जुड़ी बारीकियों को समझने का मौका मिला शहर के सभी टैलेंटेड गायकों से निवेदन करती हूं कि वह आगे आए और अच्छे से ऑडिशन में हिस्सा ले”l
–By Apurva Nayak