पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से देश की जनता बेहाल है | लेकिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई है | दिल्ली में पेट्रोल का दाम 79.18 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल 75.50 प्रति लीटर हो गया है|
पेट्रोल के दाम में एक दिन में स्थिरता के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरा गिरावट दर्ज की गई है |डीजल की कीमतों में भी कमी आई है | डीजल की कीमतों में कटौती अभी जारी रह सकती है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी का रुख देखा जा सकता है |
ऊर्जा विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने कहा वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत के बाद तेल की मांग कमजोर रहने से कीमतों पर दबाव पहले से ही था ,लेकिन अब प्रमुख तेल उत्पादक द्वारा तेल की आपूर्ति बढ़ाने से कीमतों पर दबाव बढ़ गया है | तकरीबन पिछले 1 महीने से ब्रेंट क्रूड का भाव 14 डॉलर फिसला है|
अमेरिकी एजेंसी एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन ईआईए की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में वहां तेल का उत्पादन बीते सप्ताह 4.16 लाख बैरल रोजाना बढ़कर 113.46 लाख बैरल प्रतिदिन हो गया | घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर चालू महीने नवंबर वायदा अनुबंध गुरुवार को 227 रुपये यानी 4.64 फीसदी लुढ़ककर 4,665 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ | इससे पहले दिन के कारोबार के दौरान जिला स्तर 4,630 प्रति बैरल रहा |
-By Apurva Nayak
और पढे : कोलकाता हवाई अड्डे पर जल टैंकर से टकराया कतर एयरवेज विमान, सभी यात्री सुरक्षित