पीटा के सदस्य ने सांपो का रूप धारण कर किया सांपो को बचाने का आवाहन

Date:

नागपुर :- आनेवाले दो दिन बाद नागपंचमी है, जिसके लिए पिपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ़ एनिमल (पीटा) इंडिया के दो सदस्य ने सांप का रूप धारण कर और हाथो में सन्देश का फलक लेकर “सांपो पर दया करो” “क्रुरतायुक्त नाग पंचमी मनाये” ऐसा सन्देश शहरवासियों को नागपुर के संविधान चौक में आनेवाले नाग पंचमी के अवसर पर दिया |

इस सन्देश के द्व्रारा लोगो को याद दिलाया गया की प्राणियों को प्राकृतिक भोजन नहीं दिया जाता, और त्योहारों के समय उन्हें गाय का दूध जबरदस्ती से पिलाया जाता है तब उन्हें वेदना और बीमारिया होती है | आज के इस सन्देश प्रदर्शन में राधिका सूर्यवंशी और ममता साहू कक्षा ९ वी की इन छात्राओं ने सांप का रूप धारण कर लोगो को सापो को बचाने और उनको क्रूरता से न मारने का एक सन्देश दिया |

और पडे : पाणी फाऊंडेशन च्‍या पुरस्‍कारांचे शानदार वितरण, नरखेड तालुक्यातील उमठा गावाला तिसरा पुरस्कार

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related