जूनियर NTR के पिता एक्टर नंदमुरी हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मौत

Date:

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के बेटे नंदमुरी हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है, वह 61 वर्ष के थे। हरिकृष्ण पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता थे। वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साले और तेलगू देशम पार्टी के नेता थे। यह सड़क हादसा आज सुबह हैदराबाद से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर नलगोड़ा में सुबह 6.30 बजे हुआ था।

जिस वक्त यह हादसा हुआ हरिकृष्ण अपनी टोयोटा की एसयूवी फॉर्च्यूनर से नल्लोर में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार कार काफी रफ्तार में थी, इसी दौरान यह डिवाइडर से टकरा गई। दरअसल हरिकृष्ण 9 बजे शादी के कार्यक्रम में पहुंचना चाहते थे और हादसे के वक्त कार की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिसकी वजह से गाड़ का संतुलन बिगड़ गया।

हरिकृष्ण की एसयूवी ने एक और कार मारुती सुजुकी की डिजायर को टक्कर मार दी थी। हरिकृ्ण के साथ कार में तीन और लोग भी सवार थे, जिन्हें चोट आई है। हादसे के दौरान हरिकृष्ण कार से बाहर जा गिरे और उनके सीने व सिर में गंभीर चोट आई थी, उन्हें इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हरिकृष्णा का जन्म एनटी रामाराव के परिवार में हुआ था। वह एनटीआर सरकार में परिवहन मंत्री भी थे।

आज सुबह नंदमुरी हरिकृष्णा की कार का तेलंगाना के नालगोंडा जिले में एक्सीडेंट हुआ था. न्यूज एजेंसी ANI ने हादसे की जानकारी दी है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Amazon is Committed to Boost the Growth of Local Shops Sellers in Maharashtra, During the Festive Season

Amazon is dedicated to enhancing the growth of local...

Wockhardt Hospitals Powers Up Patient Safety Week 2024

Mumbai - Wockhardt Hospitals Ltd., a reputed chain of...