नागपुर शहर में ट्रांसपोर्ट यूनियन की ओर से हड़ताल के चौथे दिन प्रदर्शन कर चक्का जाम

Date:

नागपुर :- ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल आज देश सहित नागपुर में चौथे दिन भी जारी रही, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस द्वारा पुकारी गई अनिश्चितकालीन देशव्यापी २० जुलाई को पुकारी गई I इस देशव्यापी हड़ताल चलते नागपुर स्थित औद्योगिक इकाईयों पर भी इसका व्यापक असर हुआ है। हड़ताल के चौथे दिन में प्रवेश करने पर औद्योगिक इकाईयों में उत्पादन पूरी तरह से ठप्प हो गया है।

इतनाही नहीं रोज मर्रा की जरूरत की चीजे महंगी होती जा रही है I वहीं मुंबई व दिल्ली से आने वाले वाहनों विशेषकर ट्रकों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। नागपुर ट्रकर्स यूनियन के सदस्यों ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के समर्थन में शहर के पारडी रोड नाके के सामने माँ उमिया धाम चौक में आज दोपहर सैंकड़ों ट्रक को रोककर चक्का जाम किया गया जिससे वहा कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुवा I तो वही सेकड़ो ट्रक अमरावती रोड आठवां मैल व कामठी रोड रूट पर ही रूके पड़े हैं। ट्रक यूनियन ने हड़ताल होने तक ट्रकों को न चलाने का आहवान ट्रक चालाक – मालको को किया है।

हालांकि इस हड़ताल से देश के उद्योगों को भी भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। कई उद्योगों में उत्पादन ठप्प हो गया है। मुंबईहैदराबाद और अन्य जगह से माल लेकर आने व जाने वाले ट्रकों की आवाजाही पुरी तरह से बंद है। वहीं यूनियन ने बताया आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस द्वारा बुलाई गई हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार ट्रांसपोटरों के हक की आवाज नहीं सुनती, सरकार को तुरंत सारी मांगे मान लेनी चाहिए ।

यूनियन की मुख्य मांगे इस प्रकार की है – डीजल की कीमते कम होनी चाहिए,राष्टीय स्तर पर समान मूल्य निर्धारण और डीजल कीमतों में त्रैमासिक संशोधन।
टोल बैरियर मुक्त भारत

तृतीय पक्ष बीमा प्रीमियम निर्धारण में परदर्शिता,इस पर जीएसटी की छूट और काम्प्रेहेसिव पालिसी के माघ्यम से एजेंटों को भ्रगतान किए जा रहें अतिरिक्त कमीशन को समाप्त करना।
ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर टीडीएस समाप्त हो,आयकर अधिनियम की धारा 44 एई में अनुमानित आय मे कमी और उसको तर्कसंगत किया जाये व ई वे बिल से जुड़ी व्यवहारिक समस्याओं को देखते हुए नियमों में संशोधन किया जाए।

और पढे : मुख्यमंत्री मा.ना.देवेंद्र फडणवीस यांच्या वाढदिवसानिमित्त प्रभाग क्रमांक १५ तर्फे गुणवंत विद्यार्थ्यांच्या सत्कार

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

The Story of Nagpur : From Ancient Roots to Modern Orange City

Nagpur : fondly known as the Orange City of...

India vs New Zealand T20i in Orange City Nagpur Jamtha on January 21, 2026

Cricket fever is ready to grip Nagpur once again...

PBPartners Records 41.13% Jump in Motor Insurance Business in Nagpur, Agent Partner Base Grows 44.53%

Nagpur : PBPartners, Policy bazaar’s PoSP arm, continues to...