महाराष्ट्र के नागपुर की एक छोटी कंपनी ने कई बड़ी कंपनियों को मात देते हुए भारतीय रेलवे को ट्रांसफॉर्मर सप्लाइ करने का ठेका अपने नाम कर लिया है। विश्वास पावर इंजिनियरिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, जो एक मध्यम स्केल की कंपनी है, उसे भारतीय रेलवे को ट्रांसफॉर्मर सप्लाइ करने का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। इस कंपनी का टर्नओवर महज 25 करोड़ रुपये है। कई दिग्गज कंपनियों को टक्कर देते हुए उसने यह जीत हासिल की है।
विश्वास पावर इंजिनियरिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 1996 में हुई थी। कंपनी का दावा है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि भारतीय रेलवे को ट्रांसफॉर्मर देने का ठेका किसी मझोली कंपनी को सभी मापदंड पूरा करने पर मिला है। कंपनी के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर सुधीर तपीकर ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘कंपनी ने ट्रांसफॉर्मर सप्लाइ के लिए 2 करोड़ का प्रस्ताव रखा था, जबकि अन्य कंपनियों ने इसके लिए 2.75 और 3 करोड़ रुपये तक का प्रस्ताव भेजा था।’
उनका कहना है, ‘हमें भारतीय रेलवे की तरफ से 13 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके तहत सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिविजन पर कंपनी को विद्युत सबस्टेशन बनाना है। इसमें से 4 करोड़ की राशि ट्रांसफॉर्मर के लिए है।’
और पढे : नागपुरात ८ आणि ९ सप्टेंबरला डॉ. जब्बार पटेल चित्रपट महोत्सवाचे आयोजन