नागपूर : नवरात्री के पावन अवसर पर जहा शहर के भव्य व आकर्षक पंडाल देखे जा रहे है l वही माता के सारे भक्तो ने नवरात्री कि धूमधाम से स्वागत किया हैl नवरात्री ये पावन पर्व है जहा मातृशक्ती को दर्शाने का अवसर शहर के व देशभर के लोग मानते है l
शहर के लक्ष्मीनगर स्थित श्रीमती राणी लक्ष्मीबाई दुर्गा उत्सव मंडळ कि रोनक देखते हि बनती है पिछ्ले १२ सालों से इस दुर्गा उत्सव मंडळ मे दुर्गापूजा आयोजित किया जा रहा है l
श्रीमती राणी लक्ष्मीबाई दुर्गा उत्सव मंडळ में उपस्थित महापौर, नंदाजी जिचकार इन्होने शहरवासीयों को नवरात्री के पावन पर्व कि शुभेच्छा दी महापौर नंदाजी जिचकार ने आशा जताई कि जैसे दुर्गा मा ने दुष्टो को संहार किया उसी प्रकार शहर कि महिलाऍ भी दुष्ट प्रवृत्ती का संहार करे कहते हुये महिलाओ संदेश दिया l
राणी लक्ष्मीबाई दुर्गा उत्सव मंडळ के संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रसन्ना मोहिले ने बताया कि विदर्भ मध्यप्रदेश व छातीसगड से १०५९००० लोगो ने माता के दर्शन किये अध्यक्ष मोहिले ने शहर के नगरवासियों को नवरात्री कि शुभकामनाए दि व राणी लक्ष्मीबाई दुर्गा उत्सव मंडळ मे पधारणे के लिये शहर्वासियो को आमंत्रित किया l
By – Apurva Nayak
Read Also : In Pics : Navratri celebration at Rani Laxmibai Durga Utsav Mandal