नागपुर : कुसुमताई वानखेड़े सभागृह में रविवार को नागपुर गार्डेन क्लब की ओर से 109 वां फ्लावर शो का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही 42 वां कैक्टी व सकलेंट शो और 34 वां डालिया ग्लैडिलोई शो का भी आयोजन किया गया। शो का आयोजन क्लब की पूर्व अध्यक्ष लीला सुभेदार की स्मृति में किया गया था।
शो में विभिन्न वर्ग जैसे डालिया, ग्लैडिलाई, कैक्टी, गुलाब के लिए प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। फ्लावर अरेजमेंट और डेकारेशन की भी प्रतियोगिताएं हुईं। शो का उद्घाटन एससीजेडसीसी के निदेशक डॉ दीपक खिरवाडकर ने किया।
और पढे : सचिन तेंदुलकर के हाथो “खासदार क्रीड़ा महोत्सव” के दूसरे सत्र का शानदार उद्घाटन