व्हिडिओ : नागपुर कांग्रेस कमिटी का जासूसी कांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Date:

नागपूर : सीबीआई घोटाले का मामला बना विपक्ष के लिए मुद्दा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई ) घोटाले में मामले में विपक्ष को सरकार को घेरने का १ और मुद्दा मिल गया है l इसी के तहत नागपुर शहर (जिल्हा) कांग्रेस कमेटी द्वारा २६ अक्टूबर को सीबीआई ऑफिस, सीजीओ काम्प्लेक्स, टीवी टावर, सेमिनरी हिल्स पर सीबीआई जासूसी कांड के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन जताया l नागपुर शहर (जिल्हा) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विकास ठाकरे ने कहा “रात के २ बजे सीबीआई ऑफिसर के खिलाफ कारवाई कर उनका अपमान करना यह दर्शाता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ज्यादा दिन चल नहीं सकती और उन्हे अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए l वो सरकार चलाने में असमर्थ साबित हो रहे है”l

-By Apurva Nayak

और पडे : २७ ऑक्टोबर रोजी नागपुरात महाराष्ट्र महापौर परिषद

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related