नागपुर : पथ्थर से कुचलकर 17 वर्षीय युवक की ह्त्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Date:

नागपुर :- शहर के वाडी क्षेत्र में गैंगवार के चलते दो भाइयो ने मिलकर एक युवक का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतारा|

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाडी के महादेवनगर टेकड़ी क्षेत्र में बुधवार की शाम इस ह्त्या का खुलासा हुवा| मृत युवक का नाम टेलनखेड़ी निवासी कुणाल शालिकराम चचाने है | वाडी पुलिस ने अपहरण कर ह्त्या का मामला दर्ज किया है |

पुलिस के जानकारी के अनुसार मृतक कुणाल चचाने 17 कुछ दिन पूर्व ही प्रणय कावले की ह्त्या के मामले में जेल से बाहर आया था| बीते वर्ष 2016 में अम्बाझरी में हुवे हत्याकांड में संतोष परतेकी और प्रशांत परतेकी का समावेश था|दो दिन पूर्व कुणाल का मित्र जेम्स का कुछ बात को लेकर संतोष व प्रशांत के साथ विवाद हो गया था, जिसके कारण दोनों परतेकी भाइयो ने मिलकर कुणाल और जेम्स की ह्त्या की योजना बनाई|

मंगलवार की शाम कुणाल और उसका भाई विशाल को परतेकी बंधुओ ने रास्ते में रोककर झगड़े को आपसी समझौते के लिए जेम्स को बुलाने का आग्रह किया | कुणाल ने जेम्स को फोन कर बुलाने का प्रयत्न किया किन्तु जेम्स से संपर्क नहीं होने की वजह से परतेकी बंधुओ ने कुणाल व विशाल को लेकर गिट्टीखदान पहुंचे |

कुछ देर के बाद विशाल वहा से चला गया I विशाल के वहा से जाने पर परतेकी बंधुओ ने कुणाल को शराब पिलाई | वहा से तीनो सीताबर्डी पहुंचे तथा फिर से कुणाल को जेम्स को फोन कर बुलाने को कहा किन्तु कुणाल का जेम्स से संपर्क नहीं हो सका जिसके बाद तीनो टेकड़ी क्षेत्र में वापिस पहुंचे | मौका पाकर संतोष और प्रशांत ने कुणाल की पथ्थर से कुचलकर ह्त्या कर फरार हो गए | कुणाल घर नहीं पहुंचने पर भाई विशाल ने अम्बाझरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई | दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है |

और पढे : शहरातील मनपा शाळेत विद्यार्थ्यांना शिक़वायला शिक्षक नाहीत

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related