पूर्व भारतीय T20 महिला वर्ग की कप्तान मिताली राज जिन्हे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में प्रदर्शन करने नहीं मिला उन्होंने दूसरे मैच में ओपनिंग कर बेहतरीन प्रदर्शन कर बता दिया वह भारत की एक बेहतरीन महिला क्रिकेटर है । लाजवाब शॉट खेलकर मिताली ने टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ आरामदायक जीत दिलाई ।
मिताली ने 47 बॉल पर 56 रन बनाकर मैच में अहम भूमिका निभाई 134 रन के साथ टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की । मिताली ने 7 बाउंड्री लगाकर अपनी लाजवाब पारी खेली । पाली में कहा वह फील्ड पर और समय देना चाहती हैं और अधिक बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हैं उन्होंने अस्पष्टतरीके से पहले मैच में ओपनिंग के लिए नहीं भेजे जाने के कारण अपने नाराजगी जताई ।
गौरतलब है कि मिताली एक बेहतरीन परफेक्शनिस्ट के तौर पर जानी जाती है जो अक्सर बड़ी साझेदारियाँ खेलकर को जीत दिलाने में मदद करती है । हालांकि अब रॉड्रिक्स और मंदना से ओपनिंग करवाकर इन ज्यादा से ज्यादा स्कोर कर अपनी गति बढ़ाने की सोच रही है ।रविवार को हुए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेल करने ताली ने साबित कर दिया समय के साथ अपना खेल बदलने की क्षमता रखती है । बता दे कि पाकिस्तान के खिलाफ प्रभावशाली ओपनिंग करने के बाद यह संभव है कि टीम प्रबंधन उन्हें मिडल आॉडर में प्रदर्शन करने के लिए भेजें ।
-By Apurva Nayak
और पडे : तेंदुलकर करेंगे चौथे वनडे का शुभारंभ