भारत की मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी ने उलटफेर करते हुए बुधवार को यहां 700000 डॉलर इनामी जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट में गोह वी शेम और टेन वी कियोंग की मलयेशिया की ओलिंपिक रजत पदक विजेता जोड़ी को हराया।
सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड 2015 में इस मलेशियाई जोड़ी को हराने वाले राष्ट्रीय चैंपियन मनु और सुमित ने दूसरे गेम में एक मैच प्वाइंट बचाया और 17-19 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए वी शेम और टेन वी की दुनिया की 10वें नंबर की जोड़ी को 54 मिनट में 15-21 23-21 21-19 से हराया।
भारतीय जोड़ी इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नमेंट के अगले दौर में चीन के ही जिटिंग और टेन कियांग की जोड़ी से भिड़ेगी। आज सिर्फ पुरुष युगल और महिला युगल के मुकाबले हुए। इस दौरान सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी तथा अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ियां हार के साथ टूर्नमेंट से बाहर हो गईं।
सात्विक और चिराग की राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता जोड़ी को ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोदा की जापान की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 12-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि अश्विनी और सिक्की को चांग यी ना और जुंग क्युंग युन की कोरिया की जोड़ी के खिलाफ 17-21 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
और पढे : Neeraj Chopra, Mirabai Chanu, Bajrang Punia in race for Rajiv Gandhi Khel Ratna award