कल से शुरू होगा मानसून अधिवेशन – सरकार आज से शहर में
नागपूर :- उपराजधानी में विधानसभा का मानसून अधिवेशन कल 4 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगा जिसके लिए शहर में काफी तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया है । जिसके चलते नागपुर में मानसून सत्र की तैयारियां पूरी हो चुकी है और आज से सरकार का शहर में आगमन होने जा रहा है I
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मावोवादियों ने धमकी भरा पत्र भेजने से विधान भवन की सुरक्षा कड़ी की गई है I मॉनसून अधिवेशन के दरम्यान आनेवाले मोर्चे में सीसीटीवी और ड्रोन द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी I अधिवेशन में कुल 19 मोर्चे और 29 धरने रहने की जानकारी प्राप्त हुई है I इसके अलावा राज्य भर से करीबन 2700 पुलिस कर्मी शहर में बंदोबस्त में लगाए गए है I
एसटी महामंडल व रेलवे ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। पुणे व मुंबई की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। शहर में आवागमन के लिए 6 एसटी बसों को तैयार रखा गया है। गौरतलब है कि अधिवेशन के दौरान राज्य भर से लोग पहुंचते हैं। इसमें राजनीतिक दिग्गजों से लेकर हड़ताली कर्मचारी व अनेक संगठनों से जुड़े लोग होते हैं।
शनिवार व रविवार को छुट्टी रहने से मुंबई व पुणे आदि जगहों से आनेवाले कार्यकर्ता घर रवानगी कर सोमवार को फिर शहर में आते हैं। रेलवे में पहले से भीड़ रहने से इन्हें जगह मिलना संभव नहीं होता है। ऐसे में रेलवे की ओर से सेवाग्राम, विदर्भ एक्सप्रेस, नागपुर-पुणे व गरीबरथ जैसी गाड़ियों में अतिरिक्त कोच जोड़ा जाता है, जिनके आरक्षण की व्यवस्था रवि भवन से की गई है।
इस बार शीतसत्र की तरह मानसून सत्र के लिए भी रेलवे ने उक्त सारी व्यवस्था कर ली है, ताकि सेशन के दौरान किसी भी तरह परेशानी का सामना न करना पड़े।