लखनऊ के क्रिकेटर अक्षदीप नाथ को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान सुरेश रैना की जगह लेंगे| हालांकि, उत्तर प्रदेश की वन-डे टीम की कप्तानी रैना ही करते रहेंगे|
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के एए खान तालिब ने बताया कि लखनऊ के अक्षदीप नाथ को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी सौंपी गई है| वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी (एक दिवसीय) की कमान सुरेश रैना के हवाले की गई है|
इसी के साथ टीम का कोच मंसूर अली को और बल्लेबाजी कोच पविंदर सिंह को बनाया गया है| सीनियर टीम का शिविर कानपुर में 10 सितम्बर से लगने जा रहा है|
अक्षदीप ने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.76 के औसत से रन बनाए हैं| वह किंग्स इलेवन पंजाब, गुजरात लायंस की ओर से आईपीएल में भी खेल चुके हैं| उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी मिलना गर्व की बात है|