नागपुर: आभूषण के क्षेत्र में अग्रणी करण कोठारी ज्वेलर्स के पांचवें शोरूम का रविवार को शुभारंभ हुआ। सांसद अजय संचेती ने भव्य कार्यक्रम में शोरूम का उद्घाटन किया। उन्होंने करण कोठारी ज्वेलर्स की उत्कृष्टता तथा ग्राहकों के प्रति समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि करण कोठारी ज्वेलर्स आज जिस मुकाम पर है उसमें शोरूम के आधार स्तंभ नरेंद्र कोठारी का अमूल्य योगदान है। उनकी कड़ी मेहनत और ग्राहकों को दिए जाने वाली उत्कृष्ट सेवा के कारण ग्राहकों में संस्था के प्रति अटूट विश्वास है। शोरूम के शुभारंभ पर बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी करने पहुंचे। इस अवसर पर अतुल कोटेचा, अनिल समेत कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं। करण कोठारी ज्वेलर्स के डायरेक्टर निलेश कोठारी, प्रदीप कोठारी, ललित कोठारी, नितीन कोठारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए नए शोरूम में भी अन्य शोरूम्स के भांति ही उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।